मुंबई : महाराष्ट्र के भंडारा में जिला अस्पताल में आग लग गई है. इस हादसे में 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है. खबर के मुताबिक, वार्ड में कुल 17 बच्चे भर्ती थे. इनमें से सात बच्चों को बचा लिया गया है. सभी बच्चे सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में भर्ती थे.
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अस्पताल पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं. आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. धुआं निकलते देख नर्स और अस्पताल के लोग दौड़कर वार्ड पहुंचे लेकिन तब तक 10 नवजात शिशुओं की जान जा चुकी थी. बता दें एसएनसीयू में उन बच्चों को रखा जाता है जिनकी हालत नाजुक होती है, जिनका वजन भी बेहद कम होता है.
एक डॉक्टर ने बताया कि नवजात बच्चों की उम्र एक महीने से तीन महीने के बीच थी. जिला सिविल सर्जन प्रमोद खंडाते ने बताया कि भंडारा जिला अस्पताल में शुक्रवार देर रात एक बजकर 30 मिनट के आसपास आग लग गई. इकाई में 17 बच्चे थे, जिनमें से सात को बचा लिया गया.
उन्होंने बताया कि सबसे पहले एक नर्स ने अस्पताल के शिशु देखभाल विभाग से धुआं उठते देखा, जिसके बाद डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों को जानकारी मिली और वे पांच मिनट के भीतर यहां पहुंच गए. उन्होंने बताया कि इकाई के 'इनबाउंड वार्ड' से सात बच्चों को दमकल कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन 10 बच्चों को बचाया नहीं जा सका.