फतेहाबाद:फतेहाबाद के धोलू गांव में 500 एकड़ की पराली में अचानक आग लग गई. देखते-देखते आग ने विक्राल रूप ले लिया और 500 एकड़ पराली को जलाकर राख कर दिया.
हरियाणा : आग लगने से 500 एकड़ पराली राख, जहरीली हुई हवा - fire in 500 acres of stubble
हरियाणा के धोलू गांव में रखी 500 एकड़ की पराली में अचानक आग लग गई. पराली में आग लगने के कारण पूरा इलाका जबरदस्त धुएं से भर गया और ग्रामीणों को सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी.
500 एकड़ पराली राख
500 एकड़ के करीब पराली गांठों में बांधकर रखी गई थी, जिसमें अचानक आग लग गई. आग लगते ही धोलू गांव में हड़कंप मच गया. पराली में आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड की चार गाड़ियां, भूना, रतिया और धारसूल फायर स्टेशन से गांव धोलू में आग पर काबू पाने के लिए पहुंची. काफी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया जा सका.
वहीं पराली जलने से फैले धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.