दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : LOC पर भारत-पाक की सेनाओं के बीच गोलीबारी, दो जवान शहीद

नियंत्रण रेखा (LOC) के पास रजौरी और बांदीपोर जिले में भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच भारी गोलीबारी हुई. सेना के अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना ने मुहतोड़ जवाब दिया. इस गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए हैं.

fire exchange between india and pak
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Dec 16, 2019, 7:57 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 11:28 PM IST

श्रीनगर : भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच सोमवार को भारी गोलीबारी हुई. पाक की गोलीबारी में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं. सेना के सूत्रों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को जम्मू और कश्मीर के बांदीपोर और राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से गोलीबारी में दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए.

भारत-पाक के बीच गोलीबारी पर स्थानीय व्यक्ति की प्रतिक्रिया

ताजा घटना नियंत्रण रेखा के पास सुंदरबनी सेक्टर में हुई. सूत्रों ने बताया कि गोलाबारी अब भी जारी है. जानकारी के मुताबिक पाक घुसपैठिए भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें भारतीय सेना ने खदेड़ दिया.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में बांदीपुर जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सोमवार को पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में सेना का एक जवान शहीद हो गया.

सेना के एक अधिकारी ने बताया, 'पाकिस्तानी सेना ने आज (सोमवार) गुरेज सेक्टर में बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन किया. हमारी सेना ने पर्याप्त कदम उठाकर और प्रभावी तरीके से उल्लंघन का जवाब दिया.'

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में एक जवान की मौत हो गई. अधिकारी ने कहा, 'सेना वीर जवान के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है.'

Last Updated : Dec 16, 2019, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details