अहमदाबाद : गुजरात में शनिवार को दो जगह आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. पहली घटना अहमदाबाद की है, जहां एक डेनिम मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण शॉटसर्किट बताया जा रहा है.
डेनिम मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में आग घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 17 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. इस घटना में एक फायरकर्मी घायल हुआ है.
वहीं, दूसरी घटना वापी में हुई, जहां शक्ति बायोसाइंस कंपनी में आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही आठ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं. यह कंपनी केमिकल प्रोडक्ट बनाती है, जिस वजह से आग काफी तेजी से फैल गई. आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है.
पढ़ें :-गुजरात : अस्पताल में लगी आग, 8 मरीजों की मौत
पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से आस-पास के इलाके को खाली करवा दिया है.