नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में एक बार फिर से भीषण आग लगी. दरअसल शाहबाद डेरी इलाके में बनी हुई झुग्गियां पहले भी कई बार आग की भेंट चढ़ चुकी है और यहां रहने वाले लोगों का आशियाना उजड़ चुका है. बुधवार देर रात अचानक यहां पर बनी हुई झुग्गियों में आग लगी और देखते ही देखते शाहबाद डेरी की 70 झुग्गियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया.
आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई. जहां दमकल की 12 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर भेजी गई. अभी भी लगातार आग बुझाने की कवायद जारी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए एहतियात के तौर पर कैट्स एंबुलेंस की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गई है.