अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद शहर के निकट सानंद औद्योगिक क्षेत्र में एक डायपर फैक्ट्री में बुधवार को भीषण आग लग गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि आग सुबह करीब साढ़े आठ बजे लगी और आग को बुझाने का प्रयास अब भी जारी है. उन्होंने कहा कि हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
उन्होंने बताया कि अहमदाबाद अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा (एएफईएस) के कर्मचारी और पास के नगर निकाय के कर्मचारी आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं.
इस घटना पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीआरएफ की तैनाती के आदेश दिये हैं.
शाह ने ट्वीट कर कहा, सानंद में एक कारखाने में आग के बारे में पता चला. मैं जिलाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हूं. दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं, मैंने एनडीआरएफ से आग बुझाने में मदद करने को कहा है.