नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बिजवासन इलाके में स्थित एक गोदाम में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
जानकारी के अनुसार साउथ वेस्ट दिल्ली के बिजवासन इलाके के अंबेडकर कॉलोनी में आज 4:30 बजे के आसपास एक वेयरहाउस में आग लग गई. देखते ही देखते आग भड़क उठी. खबर मिलते ही दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया .आग लगने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. फिलहाल आग पर काबू पाया जा चूका है और अबतक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.