दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नई दिल्ली : मोती नगर इलाके में लगी आग, दमकल ने पाया आग पर काबू

नई दिल्ली के मोतीनगर इलाके के रामा रोड स्थित हार्ले डेविडसन की एक शो रूम में देर रात अचानक आग लग गई. हादसे के बाद मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशन से लगभग 25 फायर टेंडर ने आकर सुबह 6:00 बजे के करीब आग पर काबू पाया.

moti nagar area
मोती नगर इलाके में लगी आग

By

Published : Jan 2, 2021, 10:51 AM IST

Updated : Jan 2, 2021, 12:03 PM IST

नई दिल्ली : मोती नगर इलाके के रामा रोड स्थित एक शो रूम में देर रात अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना के बाद मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशन से लगभग 25 फायर टेंडर ने सुबह 6:00 बजे के करीब आग पर काबू पाया. हादसे में किसी के घायल या हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है, फायर बिग्रेड की टीम ने चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.

फायर बिग्रेडटीम ने चार को सुरक्षित निकाला
मोती नगर थाना इलाके के रामा रोड स्थित हार्ले डेविडसन की एक कंपनी में देर रात अचानक आग लग गयी. दरअसल, यह आग पहली और दूसरी मंजिल पर लगी, जहां प्लास्टिक का सामान और कबाड़ था. साथ ही प्लास्टिक का काम भी होता था, तीसरी मंजिल पर एक रेस्टोरेंट और क्लब था. आग इतनी तेजी से फैली की बिल्डिंग को चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अलग-अलग फायर स्टेशन से लगभग 25 फायर टेंडर को आग बुझाने के लिए लगाया गया और तब जाकर सुबह छह बजे के करीब आग पर काबू पाया गया.

मोती नगर इलाके में लगी आग

पढ़ें : महाराष्ट्र : नव वर्ष के जश्न के दौरान 19 वर्षीय लड़की की हत्या, दो गिरफ्तार

पुलिस और एमसीडी की लापरवाही
बताया जा रहा है कि जिन लोगों को बचाया गया है, उनके बारे में ये पता चला कि वो सभी क्लब में आये थे, लेकिन कर्फ्यू के बावजूद क्लब कैसे चल रहा था, ये कई प्रश्न खड़े कर रहा है. इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. आग लगने के पीछे का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रह है.

Last Updated : Jan 2, 2021, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details