दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू में इमारत गिरी, तीन दमकलकर्मियों की मौत - जम्मू में आग लगने से इमारत ढही

जम्मू में बुधवार सुबह तीन मंजिला इमारत के ढह जाने से तीन दमकलकर्मियों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए.

fire breaks out in talan tillo
fire breaks out in talan tillo

By

Published : Feb 12, 2020, 9:58 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 1:44 AM IST

श्रीनगर : जम्मू में बुधवार सुबह तीन मंजिला इमारत के ढह जाने से तीन दमकलकर्मियों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए.

अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा महानिदेशक वी. के. सिंह ने बताया कि जम्मू के गोलेपुल्ली क्षेत्र स्थित यह इमारत आग बुझाने के दौरान ढह गई, जिससे कई लोग मलबे में दब गए. इस इमारत के भूतल पर एक आरा मिल थी.

उन्होंने बताया, 'हमने इस दुर्घटना में तीन जवानों को खो दिया है, जबकि छह व्यक्तियों (चार आम नागरिक और दो दमकलकर्मी) को घायल अवस्था में निकाला गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.'

जम्मू में इमारत गिरी,

घटना के तुंरत बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के कर्मी भी राहत अभियान के लिए मौके पर पहुंच गए थे.

राहत अभियान पर निगरानी रख रहे सिंह ने बताया कि तीन दमकलकर्मियों- विमल कुमार रैना, रतन चंद और मोहम्मद असलम के शव मलबे से निकाल लिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि अग्निश्मन विभाग को भोर में चार बजकर 48 मिनट पर इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर भेजी गईं. आग बुझाने के कार्य के दौरान साढ़े पांच बजे इमारत अचानक गिर गई.

ये भी पढ़ें-आतंकी खतरे की खुफिया सूचना के बाद उत्तरी गोवा में धारा 144 लागू : सरकार

उन्होंने कहा कि आरा मिल में लकड़ियों का बड़ा भंडार था. आग के चलते वहां एक गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे इमारत गिर गई.

सिंह ने कहा कि इमारत गिरने के तुरंत बाद राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) व पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत अभियान शुरू कर दिया गया. दमकलकर्मियों और आपदा विभाग की प्रशंसा करते हुए मंडलायुक्त संजीव वर्मा ने कहा कि दमकलकर्मियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए आग पर काबू पाया और फंसे नागरिकों को बचाया.

Last Updated : Mar 1, 2020, 1:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details