नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक ट्रेन की पावर कार में आग लग गई. अधिकारियों ने बताया कि दोपहर 1.40 बजे हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. उत्तर रेलवे के अधिकारियों के अनुसार यह आग प्लेटफार्म नंबर-8 पर खड़ी चंडीगढ़-कोचुवल्ली एक्सप्रेस के पीछे की पावर कार में लगी थी.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग - Fire breaks out in train
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग. आग लगने के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है. एक कोच में आग लगने से पूरे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई.
ट्रेन में लगी आग.
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि आग की लपटों पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी तुरंत एक्शन में आए, जिसके बाद इसे बुझाया जा सका. अधिकारी ने हालांकि आग लगने का कारण नहीं बताया. आग को फैलने से बचाने के लिए पावर कार को ट्रेन की बाकी बोगियों से अलग कर दिया गया.
घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. हर ओर धुंआ ही धुआं देखने को मिल रहा था. मौके पर दमकल और रेलवे पुलिस मौजूद थे.
Last Updated : Sep 29, 2019, 3:45 PM IST