हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बच्चों के एक अस्पताल में आग लग गई. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई और चार घायल हो गए.
यह हादसा हैदराबाद के एल.बी. नगर स्थित शाइन अस्पताल में हुआ. एल.बी. नगर पुलिस थाने के निरीक्षक वी. अशोक रेड्डी ने बताया कि मध्यरात्रि बाद दो बज कर करीब 55 मिनट पर अस्पताल के नवजात गहन चिकित्सा कक्ष (एनआईसीयू) में आग लग गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई और चार बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों को उनके अभिभावक और पुलिसकर्मी दूसरे अस्पतालों में ले गए और वहां इनकी तबीयत ठीक बताई जाती है.
पढ़ें - इंदौर के गोल्डन गेट होटल में लगी आग पर पाया गया काबू