दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बच्चों के अस्पताल में लगी आग, एक की मौत और चार घायल - बच्चों के अस्पताल में लगी आग

हैदराबाद के एलबी नगर में बच्चों के एक अस्पताल में आग लग गई. हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई. मौके पर मौजूद पुलिस और अग्निशमन दल ने अस्पताल की खिड़कियों को तोड़कर मरीजों की जान बचाई. आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

बच्चों के अस्पताल में लगी आग

By

Published : Oct 21, 2019, 8:10 AM IST

Updated : Oct 21, 2019, 4:27 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बच्चों के एक अस्पताल में आग लग गई. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई और चार घायल हो गए.

यह हादसा हैदराबाद के एल.बी. नगर स्थित शाइन अस्पताल में हुआ. एल.बी. नगर पुलिस थाने के निरीक्षक वी. अशोक रेड्डी ने बताया कि मध्यरात्रि बाद दो बज कर करीब 55 मिनट पर अस्पताल के नवजात गहन चिकित्सा कक्ष (एनआईसीयू) में आग लग गई.

बच्चों के अस्पताल में लगने से एक बच्चे की मौत

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई और चार बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों को उनके अभिभावक और पुलिसकर्मी दूसरे अस्पतालों में ले गए और वहां इनकी तबीयत ठीक बताई जाती है.

पढ़ें - इंदौर के गोल्डन गेट होटल में लगी आग पर पाया गया काबू

पुलिस ने बताया कि दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.

रेड्डी ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगने की आशंका है.

उन्होंने बताया कि जब अस्पताल में आग लगी, तब वहां करीब 42 बच्चों का इलाज चल रहा था. इसके अलावा पांच बच्चों को आईसीयू में रखा गया था.

इस बीच, घायल बच्चों के अभिभावकों और परिजन सहित कुछ लोगों ने अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए (लापरवाही के कारण मौत) के तहत अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

Last Updated : Oct 21, 2019, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details