कोलकाता : कोलकाता के भवानीपुर इलाके में एक इमारत में आग लग गई. घटना आज सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, इमारत की 15वीं मंजिल पर भीषण आग लग गई.
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 10 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गईं. खबर लिखे जाने तक इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
पुलिस और दमकल कर्मियों ने इमारत में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. हालांकि, अभी भी कुछ लोगों के इमारत के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें :कोरोना : शव को दफनाने का लोगों ने किया विरोध, ले जाना पड़ा दूसरे कब्रिस्तान
हालातों पर काबू करने की कोशिश में जुटी पुलिस ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है.