दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली की इमारत में लगी आग, 100 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया - delhi fire breaks out

पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई. जिसके बाद 100 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. आग लगने के बाद सभी निवासी छत पर चले गए जिसके कारण उन्हें बचाना आसान हो गया. पढे़ं पूरा विवरण....

fire breaks out at a residentail building in delhi
दिल्ली की इमारत में लगी आग, 100 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

By

Published : Dec 26, 2019, 2:46 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 3:33 PM IST

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली में बुधवार देर रात एक इमारत में आग लगने के बाद वहां से 100 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि कृष्णा नगर इलाके में जिस चार मंजिला इमारत में आग लगी उसके भूतल पर प्लास्टिक सामग्री रखी थी जबकि ऊपर की मंजिलों पर लोग रहते थे. इमारत में चढ़ने-उतरने के लिए केवल एक ही रास्ता था.

rr

पढे़ं :सावित्रीबाई फुले ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया

100 लोग निकाले गए बाहर
बताया जा रहा है कि आग इमारत की ग्राउंड फ्लोर पर स्थित कबाड़ में लगी थी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बिल्डिंग में मौजूद करीब 100 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. बीती रात करीब 2 बजे कबाड़ गोदाम में आग लगी थी. ये बिल्डिंग नागपाल नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है जो प्रीत विहार इलाके में रहता है. दो महीने पहले ही उसने ग्राउंड फ्लोर कबाड़ के गोदाम के लिए किराए पर दिया था.


'दोषियों पर होगी कार्रवाई'
स्थानीय निगम पार्षद दीपक मल्होत्रा ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इलाके में अवैध रूप से बनाए गए कबाड़ गोदामों पर पहले भी कार्रवाई की जाती रही है.

Last Updated : Dec 26, 2019, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details