कोलकाता. पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जगन्नाथ घाट के पास आज सुबह एक केमिकल गोदाम में आग लग गई. आग बुझाने के लिए 20 फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं. आग को बुझाने का काम जारी है.
कोलकाता के केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग. आग लगने के तुरंत बाद मौके पर पहुंचकर फायर मिनिस्टर सुजीत बसु और अग्निशमन विभाग के महानिदेशक जगमोहन ने हालात का जायजा लिया.
बता दें कि जगन्नाथ घाट से सटे इलाके में यह केमिकल का गोदाम है. जानकारी के अनुसार इस गोदाम में भारी मात्रा में रासायनिक सामग्री का स्टॉक रखा हुआ है.
जानकारों की माने तो केमिकल गोदाम से सटे एक झोपड़ी में आग लगने की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ है. मौके पर 20 दमकल गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हुई है.
इसी विषय पर अग्निशमन अधिकारी देबतनु बोस ने कहा कि इस आगलगी में किसी तरह का कोई मानवीय नुकसान नहीं हुआ है.
उन्होंने बताया कि अब तक 25 फायर टेंडर गोदाम में लगी आग बुझाने में लगे हुए हैं.
आग पर काबू पाने में मुश्किलें आ रही है. हालांकि अब तक आग पर काबू नहीं पाया गया है. उन्होंने बताया कि आग इतनी भीषण लगी है कि इमारत के भीतर प्रवेश करने में कठिनाई आ रही है.