मुंबई (महाराष्ट्र) : नरीमन प्वाइंट पर स्थित एक बैंक में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक, जिस भवन में आग लगी थी उसमें बैंक ऑफ बहरीन और कुवैत का संचालन किया जा रहा है.
सूचना पर फायरब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को काबू करने का प्रयास किया. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने की घटना में बैंक को काफी नुकसान की उम्मीद जताई जा रही है. बैंक का शटर बंद होने की वजह से नुकसान का सही अंदाजा नहीं लग पाया है. फिलहाल, इस हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है.