दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरू जा रही राजधानी एक्सप्रेस के इंजन में आग लगी - बेंगलुरू जा रही राजधानी एक्सप्रेस

राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में आग लग गई. ट्रेन बेंगलुरु से दिल्ली जा रही थी. ट्रेन विकाराबाद जिले के नवांडगी रेलवे स्टेशन पर रुकी थी. इसी दौरान आग लग गई.

ट्रेन के इंजन में लगी आग
राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में लगी आग

By

Published : Jan 3, 2021, 10:55 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 7:25 AM IST

हैदराबाद : बेंगलुरू जा रही राजधानी एक्सप्रेस के इंजन में रविवार रात तेलंगाना के विकाराबाद जिले के निकट आग लग गई. दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने कहा कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.

एससीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सीएच राकेश ने बताया कि यह घटना रात करीब नौ बजे उस दौरान हुई जब नई दिल्ली से बेंगलुरू जा रही राजधानी एक्सप्रेस नवंडगी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी.

राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में लगी आग

उन्होंने कहा कि लोको पायलट को इंजन से धुआं निकलता दिखाई दिया और उसने एहतियाती तौर पर ट्रेन रोक दी. आग की मामूली लपटें इंजन के छोटे से हिस्से तक ही सीमित रहीं और बाद में इंजन को बोगियों से अलग कर दिया गया.

मुख्य पीआरओ ने कहा कि दमकल की एक गाड़ी से आग पर काबू पा लिया गया.

Last Updated : Jan 4, 2021, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details