मुंबई : हाल ही में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारत के बारे में सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट किए जाने का मामला सामने आया.
उपराष्ट्रपति व उमा भारती के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट, दर्ज हुई एफआईआर - उमा भारती
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और उमा भारती के खिलाफ अपमानजनकर पोस्ट करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और उमा भारती के खिलाफ अपमानजनकर पोस्ट
इस मामले में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ महाराष्ट्र के बारामती जिले के पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 505 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. बता दें कि बारामती के एक एबीवीपी सदस्य ने पोस्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
घटना के बारे में और जानकारी आना बाकी है.