दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ गैस रिसाव कांड : पेपर मिल सील, संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पुसौर क्षेत्र के तेतला स्थित पेपर मिल में गैस रिसाव होने से सात लोग बीमार हो गए हैं, जिसे लेकर समाजसेवी राजेश त्रिपाठी ने पेपर मिल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. हादसे के बाद मिल को सील कर दिया गया है. साथ संचालक और ऑपरेटर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर दी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

गैस रिसाव कांड
गैस रिसाव कांड

By

Published : May 7, 2020, 6:38 PM IST

Updated : May 7, 2020, 10:48 PM IST

रायपुर : रायगढ़ जिले केपुसौर क्षेत्र के तेतला स्थित पेपर मिल में गैस रिसाव हुआ है. गैस रिसाव की वजह से सात लोग बीमार हो गए हैं. इनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर है. पेपर मिल में हुए हादसे को लेकर पर्यावरणविद राजेश त्रिपाठी का आरोप है कि रायगढ़ जिला उद्योग विभाग और पेपर मिल संचालक की लापरवाही से हादसा हुआ है. उद्योग संचालक मामले को दबाने का प्रयास कर रहा था. हादसे को छिपाने के आरोप में पेपर मिल संचालक और ऑपरेटर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं हादसे के बाद मिल को सील भी कर दिया गया है.

राजेश त्रिपाठी का कहना है कि गैस रिसाव होने के कारण घायल हुए सात लोगों को रायगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन मरीजों की हालत बिगड़ने लगी, तो उन्हें रायपुर रेफर करने की बात आई, तब जाकर 24 घंटे के बाद लोगों को गैस रिसाव कांड का पता चला. मामले राजेश त्रिपाठी का कहना है कि उद्योग विभाग और स्थानीय प्रशासन उद्योग संचालक दीपक गुप्ता के साथ सांठगांठ करके मामले को दबाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन मामला बिगड़ा तो सबके सामने आ गया.

पेपर मिल संचालक पर कार्रवाई होने की बात

रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह का कहना है कि यह उद्योग संचालक की लापरवाही है. हादसे को दबाने का उद्योग संचालक ने प्रयास किया है, लेकिन अस्पताल के द्वारा जानकारी दी गई, जिससे गंभीर स्थिति में मजदूरों को रायपुर रेफर किया गया. मामले में अब हादसा की जानकारी छिपाने के आरोप में अपराध दर्ज कर लिया गया है. साथ ही शक्ति पेपर मिल संचालक दीपक गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की जाने की बात कही है

Last Updated : May 7, 2020, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details