मुंबई : आजाद मैदान में एक फरवरी को 'मुंबई प्राइड सॉलिडैरिटी गैदरिंग' के तहत शरजील इमाम के समर्थन में नारे लगाने के मामले में कार्यकर्ता उर्वशी चूड़ावाला और 50 अन्य के खिलाफ आईपीसी सेकेंड 124 ए (देशद्रोह) 153 बी, 505, 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोधी कार्यकर्ता शरजील इमाम को बिहार के जहानाबाद जिले से गिरफ्तार किया गया था. शरजील कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने के मामले में देशद्रोह का मामला दर्ज किये जाने के बाद से फरार था.
दरअसल, सोशल मीडिया पर शरजील के कथित भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद उस पर मामला दर्ज किया गया था.
कथित वीडियो में उसे असम और पूर्वोत्तर को शेष भारत से काटने की बात करते सुना गया था.
पढ़ें- 3 दिन और बढ़ी शरजील इमाम की हिरासत, साकेत कोर्ट ने दिया फैसला
उसे वीडियो में कहते सुना गया, 'अगर पांच लाख लोग संगठित हो जाएं तो हम पूर्वोत्तर और भारत को स्थाई तौर पर काट सकते हैं. अगर ऐसा नहीं तो कम से कम एक महीने या आधे महीने के लिए ही सही. रेल पटरियों और सड़कों पर इतना मवाद डाल दो कि वायु सेना को इसे साफ करने में एक महीना लग जाए.'
शरजील वीडियो में कह रहा है, 'असम को (शेष भारत से) काटना हमारी जिम्मेदारी है, तभी वे (सरकार) हमारी बात सुनेंगे. हम असम में मुसलमानों की स्थिति जानते हैं. उन्हें डिटेंशन शिविरों में रखा जा रहा है.'