दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विदेशी तबलीगियों के खिलाफ प्राथमिकी लंबित, इसलिए नहीं भेजा गया उनके देश - तबलीगी जमात के विदेशी सदस्य

तबलीगी जमात का दावा है कि 70 सदस्यों के खिलाफ दिल्ली के सदर बाजार, सीलमपुर, जहांगीरपुरी, वजीराबाद और दयालपुर थानों में प्राथमिकी दर्ज हैं. ये विदेशी नागरिक जिबूती, केन्या, तंजानिया, ब्राजील, सूडान और अफगानिस्तान के रहने वाले हैं.

tablighi jamaat
tablighi jamaat

By

Published : Jul 28, 2020, 8:16 AM IST

Updated : Jul 28, 2020, 1:18 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली की अदालत ने जुर्माना भरने पर तबलीगी जमात के सदस्यों को उनके देश भेजे जाने का आदेश दिया था, लेकिन उनके प्रतिनिधियों ने दावा किया है कि जमात के कम से कम 70 सदस्य अपने देश नहीं जा सके हैं क्योंकि उनके खिलाफ सात और प्राथमिकी लंबित हैं.

प्रतिनिधियों ने बताया कि इन सातों प्राथमिकी के संबंध में पुलिस तबलीगी जमात के सदस्यों के खिलाफ अदालत चली गई है. अदालत इनके मामले पर मंगलवार को सुनवाई करेगी.

उन्होंने बताया कि इन विदेशी नागरिकों में जिबूती, केन्या, तंजानिया, ब्राजील, सूडान और अफगानिस्तान के नागरिक हैं.

पढ़ें :भारत के लिए राफेल है 'गेमचेंजर', जानें अन्य लड़ाकू विमानों की खूबियां

प्रतिनिधियों का दावा है कि इनके खिलाफ सदर बाजार, सीलमपुर, जहांगीरपुरी, वजीराबाद, दयालपुर थानों में प्राथमिकी दर्ज हैं, लेकिन उन्हें कोई समन नहीं मिला है और ना ही इन प्राथमिकी के संबंध में कोई आरोप पत्र दाखिल किया गया है.

Last Updated : Jul 28, 2020, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details