दतिया : मध्य प्रदेश के दतिया जिले के भांडेर में सोमवार को हुई पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जनसभा को लेकर कमलनाथ, कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष नाहर सिंह सहित सात लोगों व कुछ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. कमलनाथ और अन्य कांग्रेस नेताओं पर यह मामला चुनावी सभा करने की प्रशासन की शर्तों का उल्लंघन करने पर दर्ज किया गया है. भांडेर एसडीएम अरविंद माहौर की रिपोर्ट पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
उपचुनाव को लेकर नेताओं के दौरे शुरू हो चुके हैं और अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए जोर आजमाइश का दौर भी चल रहा है. इस दौरान प्रशासन भी नियमों को लेकर सख्त रवैया अपनाये हुए हैं, क्योंकि इस बार निर्वाचन आयोग के अलावा ग्वालियर हाई कोर्ट ने भी आयोग को आदेश किया है कि कोविड-19 के चलते पूरे नियम और आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चुनाव संपन्न कराएं, इसी के चलते सोमवार को दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा एक आम सभा आयोजित किया गया.