बेंगलुरु :कर्नाटक में आपत्तिजनक मैसेज को लेकर भड़की हिंसा के मद्देनजर पुलिस स्टेशन डीजे हल्ली और केजी हल्ली के अधिकार क्षेत्र में हुई घटना के संबंध में कुल नौ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इनमें से छह मामले डीजे होली स्टेशन और तीन केजे हल्ली पुलिस स्टेशन में दर्ज किए गए थे. कागजी कार्रवाई अभी भी चल रही है और मामले में इससे भी ज्यादा एफआईआर दर्ज किए जाने की संभावना है.
आपको बता दें कि घटना के एक दिन बाद फॉरेंसिक टीम (एफएसएल) घटनास्थल की जांच कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर सीसीबी की तकनीकी टीम ने गिरफ्तार अपराधी मुजाल पाशा समेत आरोपियों के मोबाइल कॉल की जांच कर रही है.
छह आयामों में एफएसएल कर रही जांच :
- मीडिया में सीसीटीवी फुटेज और न्यूज कवरेज पर आधारित एक जांच
- आरोपियों के मोबाइल ट्रैकिंग, मोबाइल कॉल और संदेशों की जांच, और स्टेशन के पास भीड़ पर नजर बनाए रखना.
- स्थानीय लोगों से जानकारी एकत्रित करना और उस जगह के बारे में जानकारी इकट्ठी करना, जहां बैठक की व्यवस्था की गई थी.
- मुजाल पाशा और उनकी टीम के बाकी सदस्यों की जांच
- इस्लाम के खिलाफ भड़काऊ फेसबुक पोस्ट के लिए अभियुक्त नवीन और उनके परिवार की जांच
- मारपीट करने वाली भीड़ की तलाश में स्थानीय लोगों की सहायता लेने वाली एक टीम
पढ़ेंःबेंगलुरु हिंसा : अब तक 145 लोग गिरफ्तार, सीएम ने की शांति की अपील