बेंगलुरु : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ कर्नाटक के शिवमोगा में एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर कांग्रेस पार्टी के ट्विटर हैंडिल से पीएम केयर्स पर की गई टिपण्णी के खिलाफ दर्ज की गई है.
इस मामले पर एफआईआर दर्ज करवाने वाले एडवोकेट के.वी. प्रवीण कुमार ने कहा है, 'उन्होंने पीएम केयर्स फंड को धोखाधड़ी कहा. उन्होंने अपने ट्विटर पर कहा कि इसका इस्तेमाल जनता के लिए नहीं किया जा रहा है और पीएम इस फंड का इस्तेमाल कर विदेश यात्राओं पर जा रहे हैं. यह सरकार के खिलाफ अफवाहें हैं और इसलिए मैंने शिकायत दर्ज कराई है.'
दरअसल, बीते 11 मई को कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा था.
कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा था कि पीएम केयर्स फंड के बारे में सरकार स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि वह एकत्रित चंदे की राशि को किन योजनाओं के माध्यम से उपयोग में लाएगी. पीएम केयर्स फंड में पारदर्शिता के साथ-साथ स्पष्टता का अभाव है.