दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में ऐतिहासिक FIR, पांच दिनों से दर्ज किया जा रहा है मामला - साफ्टवेयर की क्षमता केवल दस हजार शब्द

उधम सिंह नगर के काशीपुर कोतवाली में अटल आयुष्मान घोटाला मामले में उत्तराखंड की सबसे लंबी एफआईआर दर्ज की जा रही है. एफआईआर लिखते हुए पांच दिन हो चुके हैं. अभी दो दिन और लगने की संभावना है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Sep 20, 2019, 2:01 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:03 AM IST

काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर कोतवाली में उत्तराखंड के इतिहास की अबतक की सबसे लंबी एफआईआर दर्ज की जा रही है. रिपोर्ट लिखते हुए अबतक पांच दिन हो चुके हैं, अभी करीब दो दिन और लगेंगे. दरअसल, यह एफआईआर पांच अस्पताल मालिकों के खिलाफ लिखी जा रही है, जिन्होंने अटल आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा किया है और सरकार को लाखों का चूना लगाया है.

नैनीताल हाई कोर्ट के आदेश पर शासन स्तर पर हुई घोटाले की जांच में काशीपुर क्षेत्र के 5 अस्पतालों का नाम सामने आया है. जिसके बाद विभाग ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. इनमें से दो अस्पतालों एमपी अस्पताल और देवकी नंदन अस्पताल के खिलाफ दर्ज की जा रही एफआईआर पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है. हिंदी और अंग्रेजी भाषा की भेजी गई दोनों एफआईआर लिखने में मुंशी के पसीने छूट रहे हैं.

ऐसा इसलिये किया जा रहा है क्योंकि जांच टीम ने एमपी अस्पताल और देवकी नंदन अस्पताल सहित 5 अस्पतालों के खिलाफ तहरीर दी है. इसमें से एक तहरीर 64 पेज की हैं, तो दूसरी करीब 24 पेज की. तहरीरों में ज्यादा विवरण होने के कारण इन अस्पताल संचालकों के खिलाफ ऑनलाइन एफआईआर दर्ज नहीं हो सकती क्योंकि कोतवाली में एफआईआर दर्ज करने वाले साफ्टवेयर की क्षमता केवल दस हजार शब्द ही हैं, इसलिए यह एफआईआर मैनुअली दर्ज की जा रही है.

ताजा जानकारी के मुताबिक, अभी तक 4 अस्पतालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है और अभी एक अस्पताल के खिलाफ रिपोर्ट लिखी जानी बाकी है.

पढ़ेंःउत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क में मिली 'उड़ने वाली गिलहरी', दुनिया के दुर्लभ जीवों में से है एक

क्या है मामला ?
काशीपुर निवासी मुनिदेव विश्नोई ने हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार की अटल आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. एक ही मरीज के रिश्तेदारों और परिचितों को निजी अस्पतालों में भर्ती कर एक जैसी बीमारियों के इलाज कराया जा रहा है. जिस पर हाई कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन को जांच के आदेश दिए थे.

हाई कोर्ट के आदेश के बाद शासन स्तर पर एक उच्च स्तरीय जांच टीम का गठन किया गया. जांच टीम ने रामनगर रोड स्थित एमपी अस्पताल और तहसील रोड स्थित देवकी नंदन अस्पताल में योजना में भारी अनियमितताएं पकड़ीं. दोनों अस्पतालों ने नियम विरुद्ध रोगियों के फर्जी उपचार बिलों का क्लेम वसूलने का मामला पकड़ में आया है. जिसके बाद इन अस्पतालों को अटल आयुष्मान योजना से हटाते हुए अस्पताल मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

अस्पतालों के खिलाफ आरोप यह है कि इस योजना के लाभ के लिये सरकारी अस्पतालों ने इन अस्पतालों में ऐसे लोगों को रेफर किया जा रहा है. जिनकी न बीमारी का पता है और न रेफर करने वाले का. याचिका में जिले के केलाखेड़ा अस्पताल का उदहारण देते हुए कहा है कि इस अस्पताल से 47 लोगों को इन अस्पतालों के लिये रेफर किया गया, जबकि इनकी बीमारी की कोई पुख्ता जानकारी है और न अस्पताल का कोई डाक्टर है.

पढ़ेंःउत्तराखंड के युवक ने बनाया यूनिक ड्रोन, जानें खासियत

अटल आयुष्मान योजना के घोटाले के मामले में पूर्व में भी काशीपुर के आस्था अस्पताल के डॉक्टर राजीव कुमार गुप्ता और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केलाखेड़ा के फार्मासिस्ट अनुराग रावत के खिलाफ पीएचक्यू के आदेश के बाद गलत दस्तावेज प्रस्तुत कर धोखाधड़ी करने के आरोप में आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 491 तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. अस्पताल पर गलत तथ्य बताकर अनुबंध करने और गलत तरीके से योजना का भुगतान पाने का आरोप लगा है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details