दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : पंकजा मुंडे पर टिप्पणी के मामले में चचेरे भाई धनजंय के खिलाफ FIR - remarks on cousin pankaja

महाराष्ट्र के बीड जिले के परली से ताल्लुक रखने वाले एक भाजपा नेता ने पंकजा मुंडे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में राकांपा नेता और पंकज के चचेरे भाई धनंजय मुंडे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

धनजंय मुंडे और पंकजा मुंडे

By

Published : Oct 20, 2019, 2:14 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र की मंत्री एवं अपनी चचेरी बहन पंकजा मुंडे पर एक चुनाव रैली में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता धनंजय मुंडे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि मंत्री के खिलाफ राकांपा नेता की टिप्पणियों वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसके बाद बीड जिले के परली से ताल्लुक रखने वाले एक भाजपा नेता ने शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

राकांपा नेता ने हालांकि कहा कि जो वीडियो वायरल हुआ है, उससे छेड़छाड़ की गई है और वह फर्जी है.उनकी टिप्पणियों को तोड़ा-मरोड़ा गया है.

दोनों चचेरे भाई-बहन परली से चुनाव मैदान में हैं. धनंजय राकांपा से तो पंकजा भाजपा की उम्मीदवार हैं.

पंकजा मुंडे परली से मौजूदा भाजपा विधायक और पार्टी के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की पुत्री हैं.

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'परली भाजपा अध्यक्ष जुगल किशोर लोहिया की शिकायत पर शनिवार देर रात धनंजय मुंडे के खिलाफ भादंसं की धारा 500 (मानहानि), 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए शब्द, हावभाव का इस्तेमाल) और 294 (सार्वजनिक स्थल पर अश्लील कृत्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.'

लोहिया ने आरोप लगाया कि धनंजय ने पंकजा के खिलाफ 17 अक्टूबर को केज तहसील के विडा गांव में एक सार्वजनिक बैठक के दौरान अश्लील टिप्पणयां कीं.

भाजपा ने इस बारे में निर्वाचन आयोग और महिला आयोग से भी शिकायत की है.

पढ़ें-महाराष्ट्र : पंकजा मुंडे रैली के दौरान बेहोश होकर गिरीं

वहीं, धनंजय मुंडे ने शनिवार देर रात फेसबुक पर एक बयान में कहा कि उनकी टिप्पणियों को तोड़ा-मरोड़ा गया है और वायरल वीडियो फर्जी है.

उन्होंने कहा कि संपादित क्लिप की प्रामाणिकता की जांच फॉरेंसिक प्रयोगशाला में कराई जानी चाहिए.

राज्य विधान परिषद में नेता विपक्ष ने कहा कि जिन लोगों ने वीडियो को संपादित किया है, उन्हें कम से कम बहन-भाई के पवित्र रिश्ते का तो सम्मान करना चाहिए था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details