दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : भाजपा अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, राज्य महासचिव सैयतन बोस, सांसद पुरुलिया ज्योतिर्मय महतो, मिदनापुर भाजपा अध्यक्ष समित दास, अन्य नेताओं और लगभग 120 से 150 अज्ञात भाजपा समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि यह सभी बड़ी तादाद में बिना अनुमति के पार्टी कार्यालय में एकत्रित हुए थे.

fir-against-wb-bjp-president
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज

By

Published : Jun 23, 2020, 10:02 AM IST

मिदनापुर (पश्चिम बंगाल) : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और अन्य नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि अन्य नातओं सहित दिलीप घोष 20 जून को बिना अनुमति के पार्टी कार्यालय में एकत्रित हुए थे. यह लोग पार्टी कार्यकर्ता पवन जाना को श्रद्धांजलि देने के लिए एक साथ जमा हुए थे.

बता दें, भाजपा ने आरोप लगाया है कि पार्टी कार्यकर्ता पवन जाना की टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हत्या की है.

इस मामले में दिलीप घोष, राज्य महासचिव सैयतन बोस, सांसद पुरुलिया ज्योतिर्मय महतो, मिदनापुर भाजपा अध्यक्ष समित दास, अन्य नेताओं और लगभग 120 से 150 अज्ञात भाजपा समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें :पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

मिदनापुर कोतवाली पुलिस द्वारा स्वत: संज्ञान लेते हुए दर्ज की गई शिकायत में लिखा गया है कि बीजपी कार्यकर्ताओं ने किसी भी कानूनी प्राधिकरण से कोई अनुमति नहीं ली और कई लोग बिना मास्क के भी देखे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details