दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हाथरस : भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर और 400 कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़ित परिवार से भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण मिलने पहुंचे, जिसके बाद आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के उल्लंघन के लिए चंद्रशेखर आजाद सहित 400 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और महामारी रोग अधिनियम की कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.

HATHRAS CASE
हाथरस मामला

By

Published : Oct 5, 2020, 12:39 PM IST

हाथरस : उत्तरप्रदेश के हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म के बाद पीड़िता की मौत को लेकर बवाल मचा हुआ है. वहीं, मामले को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के बाद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण रविवार को पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस पहुंचे थे.

बता दें कि काफी हंगामे के बाद 10 लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने जाने दिया गया था, जिसमें चंद्रशेखर भी शामिल थे. वहीं अब पीड़ित परिवार को वाई कैटेगरी की सुरक्षा दिए जाने की मांग चंद्रशेखर ने उठाई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए.

चंद्रशेखर सहित 400 कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

पढ़ें: हाथरस केस में न्याय दिलाने के लिए आज 'सत्याग्रह' करेगी कांग्रेस

धारा 188 और 144 के तहत केस दर्ज
चंद्रशेखर रावण ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की निगरानी में मामले की जांच कराए जाने की मांग की है. उत्तरप्रदेश पुलिस ने हाथरस मामले में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण सहित 400 कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 188 और 144 के तहत केस दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details