दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को सौगात, मोदी बोले- हर गरीब को घर देना लक्ष्य - housing scheme by pm modi

प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2020-21 के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के पांच लाख 30 हजार लाभार्थियों को आवास निर्माण की पहली किस्त तथा 80 हजार लाभार्थियों को दूसरी किस्‍त की धनराशि ट्रांसफर की गई.

आवास योजना के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आज जारी करेंगे पहली और दूसरी किस्‍त
आवास योजना के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आज जारी करेंगे पहली और दूसरी किस्‍त

By

Published : Jan 20, 2021, 7:08 AM IST

Updated : Jan 20, 2021, 2:47 PM IST

नई दिल्ली/लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के छह लाख 10 हजार लाभार्थियों को 2,690 करोड़ रुपये की धनराशि डिजिटल माध्‍यम से जारी की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए.

लाभार्थियों से बात करने के बाद अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि आज योगी जी की सरकार की सक्रियता का परिणाम है कि यहां आवास योजना के काम की गति भी बदल गई और तरीका भी बदल गया है. यूपी में करीब 22 लाख ग्रामीण आवास बनाए जाने हैं. इनमें से 21.5 लाख घरों को बनाए जाने की स्वीकृति भी दी जा चुकी है.

पीएम ने योजना के बारे में दी जानकारी

ग्रामीण इलाकों में बनाए गए 2 करोड़ घर
देश ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने तक हर गरीब परिवार को पक्का घर देने का लक्ष्य तय किया था. बीते वर्षों में लगभग दो करोड़ घर सिर्फ ग्रामीण इलाकों में बनाए गए हैं. अकेले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी करीब सवा करोड़ घरों की चाबी लोगों को दी जा चुकी है.

आत्मनिर्भर भारत का सीधा संबंध देश के नागरिकों के आत्मविश्वास से है. और घर एक ऐसी व्यवस्था और ऐसा सम्मानजनक तौफा है जो इंसान का आत्मविश्वास कई गुना बढ़ा देता है.

पहले जो सरकारें रही उस दौरान उत्तर प्रदेश में क्या स्थिति थी ये आप सभी ने देखा है. गरीब को ये विश्वास ही नहीं था कि सरकार भी घर बनाने में उसकी मदद कर सकती है, जो पहले की आवास योजनाएं थीं, जिस तरह से घर उनके तहत बनाएं जाते थें, वो भी किसी से छिपा नहीं है.

बढ़ता है आत्मविश्वास
पीएम ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सीधा संबंध देश के नागरिकों के आत्मविश्वास से है. और घर एक ऐसी व्यवस्था और ऐसा सम्मानजनक तौफा है जो इंसान का आत्मविश्वास कई गुना बढ़ा देता है.

पहले जो सरकारें रही उस दौरान उत्तर प्रदेश में क्या स्थिति थी ये आप सभी ने देखा है. गरीब को ये विश्वास ही नहीं था कि सरकार भी घर बनाने में उसकी मदद कर सकती है. जो पहले की आवास योजनाएं थीं, जिस तरह से घर उनके तहत बनाएं जाते थें, वो भी किसी से छिपा नहीं है.

80 हजार परिवारों को मिल रही दूसरी किस्त
आज 80 हजार परिवार ऐसे भी हैं जिन्हें उनके मकान की दूसरी किस्त मिल रही है. अब आपके परिवार के लिए अगली सर्दी इतनी कठिन नहीं होगी. अगली सर्दी में आपका अपना घर भी होगा और घर में सुविधाएं भी होंगी.

5 लाख परिवारों को मिली पहली किस्त
आज एक साथ यूपी के 6 लाख से ज्यादा परिवारों को सीधे उनके बैंक खाते में करीब-करीब 2,700 करोड़ रुपये ट्रांसफर की गई है. इनमें से 5 लाख से ज्यादा परिवार ऐसे हैं, जिन्हें घर बनाने के लिए उनकी पहली किस्त मिली है.

इस योजना के साथ करोडों लोगों की उम्मीदें और सपनें जुड़ें हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना ने गरीब से गरीब को भी ये विश्वास दिलाया है कि हां आज नहीं तो कल मेरा भी अपना घर हो सकता है.

गावों की बदलने लगी तस्वीर
पीएम ने कहा कि 5 वर्ष पहले मुझे उत्तर प्रदेश के आगरा से प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ करने का सौभाग्य मिला था. इतने कम समय मे इस योजना ने देश के गांवों की तस्वीर बदलनी शुरू कर दी है.

प्रकाश पर्व की बधाईः पीएम
आज दशम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व भी है. इस पवित्र अवसर पर मैं गुरु गोविंद सिंह जी के चरणों में प्रणाम करता हूं। मैं सभी देशवासियों को प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई भी देता हूं.

गुरु गोविंद सिंह जी के दिखाए इस मार्ग पर देश आगे बढ़ रहा है. गरीब, पीड़ित, वंचित, शोषित की सेवा के लिए उनका जीवन बदलने के लिए आज देश में अभूतपूर्व काम हो रहा है.

जल्द मिलेगा सपनों का घरः पीएम
आप सभी को, खास तौर से माताओं बहनों को बहुत बहुत बधाई. आपका अपना घर, सपनों का घर बहुत जल्द आपको मिलने वाला है.

पीएम ने की लाभार्थियों से बात
प्रधानमंत्री ने योजना के लाभार्थियों से बात की. बातचीत के दौरान चित्रकूट की राजकुमारी ने बताया कि उनकी कच्ची छत के घर में बरसात का पानी आता था लेकिन अब पक्का घर बन रहा है.

प्रधानमंत्री ने की लाभार्थियों से बात

पीएम से बातचीत के दौरान खीरी के रहने वाले नागरिक ने बताया कि उनका घर लगभग पूरा बन गया है. इसके साथ ही अब 1 लाख से ऊपर की राशि आसानी से मिल गई.

मंगलवार को एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. प्रवक्‍ता ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2020-21 के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के पांच लाख 30 हजार लाभार्थियों को आवास निर्माण की पहली किस्त तथा 80 हजार लाभार्थियों को दूसरी किस्‍त की धनराशि अन्तरित की जाएगी.

यह भी पढ़ें :पीएम मोदी ने किया गरीबों के लिए बने 1.75 लाख घरों का उद्घाटन

राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का प्रभावी क्रियान्वयन कराया जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में उत्कृष्ट कार्य के लिए गत वित्तीय वर्ष में उत्तर प्रदेश को ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सर्वाधिक नौ राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किये गए.

Last Updated : Jan 20, 2021, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details