नई दिल्ली : वित्त सचिव अजय भूषण पांडे ने संकेत दिया है कि सरकार दूसरे प्रोत्साहन पैकेज पर काम कर रही है, लेकिन उन्होंने इसकी कोई समय-सीमा नहीं बताई है.
उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र में किस तरह की मदद की जरूरत है इसका आकलन कर रहे हैं. इसके साथ ही जनसंख्या पर उन्होंने कहा कि वहां के लोगों को किस तरह की मदद चाहिए, इसका भी आकलन करने के साथ निगरानी किया जा रहा है.
हम उद्योग निकायों, व्यापार संघों, विभिन्न मंत्रालयों से सुझाव लेते रहते हैं और बाद में इसका समय पर उपाय करते हैं. पांडे ने कहा कि वह प्रोत्साहन पैकेज के लिए समय-सीमा नहीं दे सकते, लेकिन हां, सरकार इस पर काम कर रही है. पांडे ने कहा कि अर्थव्यवस्था ठीक हो रही है और निरंतर विकास की ओर बढ़ रही है.
उन्होंने आगे कहा कि अक्टूबर का जीएसटी संग्रह 105,155 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल के इसी महीने के लिए सालाना आधार पर 10 प्रतिशत अधिक है. इस सितंबर में अर्थव्यवस्था ने भी जीएसटी संग्रह में 95,480 करोड़ रुपये पर 4 प्रतिशत की वृद्धि दिखाई थी. इसके अलावा देश में बिजली की खपत, निर्यात और आयात में वृद्धि देखी गई है.
पढ़ें-भारतीय क्षेत्र से अवैध कब्जे को तत्काल खाली करे पाकिस्तान : विदेश मंत्रालय