दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली विस चुनाव : कांग्रेस में टिकट बंटवारे पर असंतोष, शनिवार को आ सकती है सूची - कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने शुक्रवार को दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति  की बैठक हुई. बताया जा रहा है कि अब कांग्रेस शनिवार को दिल्ली की 70 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर सकती है. एक प्रत्याशी के नाम पर कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में असंतोष की भी खबरें सामने आई हैं. जानें पूरा विवरण

final list of candidates
सुभाष चोपड़ा

By

Published : Jan 17, 2020, 6:42 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 11:23 PM IST

नई दिल्ली :14 जनवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है.दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है.

टिकट बंटवारे पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. बताया जा रहा है कि अब कांग्रेस शनिवार को प्रत्याशियों के नाम का एलान कर सकती है.

शुक्रवार को बैठक के दौरान सुरेंदर कुमार के नाम पर चर्चा हुई. जिसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया.

सुभाष चोपड़ा का बयान.

बैठक के बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा से ईटीवी भारत ने बातचीत की. उन्होंने बताया कि बैठक में 90 प्रतिशत नामों को अंतिम रुप दे दिया गया है. अंतिम सूची शनिवार को जारी की जाएगी.

उन्होंने कहा कि शनिवार को फिर सीईसी की बैठक होगी. बैठक में बाकी नामों पर चर्चा होगी. उम्मीद है जल्द ही नामों का एलान कर दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से 10 सीटों की मांग की है, लेकिन उन्हें कितनी सीटें मिलेंगी, यह अभी तय नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की पहली सूची

बैठक के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुरेंदर कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए बवाना से सुरेंदर कुमार को टिकट दे रही है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन.

कार्यकर्ताओं का कहना है कि सुरेंदर कुमार पहले ही तीन बार चुनाव हार चुके हैं, फिर भी पार्टी उन्हें आगामी चुनाव के लिए टिकट देना चाहती है.

Last Updated : Jan 17, 2020, 11:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details