दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वोट डालने 'जमीन' पर उतरे फिल्मी सितारे

डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 29, 2019, 11:13 AM IST

Updated : Apr 29, 2019, 2:43 PM IST

2019-04-29 14:37:04

अभिनेत्री दीया मिर्जा भी वोट डालने पहुंचीं

अभिनेत्री दीया मिर्जा वोट डालने के बाद

2019-04-29 14:36:39

गली बॉय रणवीर सिंह अकेले मतदान करने पहुंचे

रणवीर सिंह ने वोट डालने के बाद.

2019-04-29 14:36:01

विद्या बालन ने भी मतदान किया

विद्या बालन वोट डालने के बाद

2019-04-29 14:35:33

संजय दत्त ने अपनी पत्नी मान्यता दत्त के साथ मतदान किया

संजय दत्त पत्नी मान्यता दत्त के साथ वोट डालने पहुंचे

2019-04-29 13:59:44

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने बांद्रा में पोलिंग बूथ नंबर 283 पर मतदान किया

सलमान खान ने बांद्रा में वोट डाला

2019-04-29 13:56:57

अमिताभ बच्चन ने अपने परिवार के साथ मतदान किया, उनके साथ पत्नी जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन वोट देने आए

अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ मतदान करने आए

2019-04-29 13:55:58

करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर को साथ लेकर वोट देने आईं

करीना कपूर खान तैमूर को गोद में लेकर मतदान करने आईं

2019-04-29 13:54:06

मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने अपनी दोनों बेटियों के साथ मतदान किया

हेमा मालिनी और उनकी बेटियां

2019-04-29 12:42:27

अभिनेता अजय देवगन अपनी पत्नी काजोल के साथ वोट डालने पहुंचे

अजय देवगन ने पत्नी काजोल के साथ वोट डाला

2019-04-29 12:42:11

फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर और उनकी पत्नी रेणु नंबूदिरी ने बांद्रा के पोलिंग बूथ पर वोट डाला

मधुर भंडारकर और उनकी पत्नी रेणु नंबूदिरी ने वोट डाला

2019-04-29 10:51:02

अभिनेत्री भाग्य श्री विले पार्ले में वोट डालने पहुंचीं

फिल्म अभिनेत्री भाग्य श्री वोट डालने पहुंचीं

2019-04-29 10:48:17

जानी मानीं अभिनेत्री रेखा ने बांद्रा के पोलिंग बूथ में मतदान किया

फिल्म अभिनेत्री रेखा ने वोट डाला.

2019-04-29 10:46:08

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने बांद्रा के पोलिंग बूथ में वोट डाला, उर्मिला उत्तरी मुंबई सीट से उम्मीदवार भी हैं

वोट डालने के बाद उर्मिला मातोंडकर.

2019-04-29 10:46:00

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने जुहू में मतदान किया

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित

2019-04-29 10:45:55

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा मुंबई के वर्सोवा में वोट डालने पहुंचीं

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा

2019-04-29 10:45:50

कैंसर का इलाज कराकर लौटीं सोनाली बेंद्रे ने विले पार्ले में वोट डाला

सोनाली बेंद्रे पति गोल्डी बहल के साथ वोट डालने पहुंचीं.

2019-04-29 10:45:45

अभिनेता अनुपम खेर जुहू के पोलिंग बूथ पर मतदान किया

वोट करने जाते अनुपम खेर.

2019-04-29 10:45:38

अभिनेता और सांसद परेश रावल ने अपनी स्वरूप संपत के साथ विले पार्ले के पोलिंग बूथ पर वोट डाला

परेश रावल ने पत्नी स्वरूप संपत के साथ मतदान किया

2019-04-29 10:44:52

अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने बांद्रा में वोट डाला

आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव के साथ.

2019-04-29 10:44:45

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने गोरेगांव में मतदान किया

अभिनेता रवि किशन

2019-04-29 10:44:25

अभिनेत्री शुभा खोटे ने जुहू में वोट डाला

अभिनेत्री शुभा खोटे

2019-04-29 10:44:17

उत्तर मध्य मुंबई सीट से उम्मीदवार प्रिया दत्त ने वोट डाला

प्रिया दत्त ने भी वोट डाला.

2019-04-29 10:23:28

लोकसभा चुनाव: फिल्मी सितारों ने किया मतदान

मुंबई: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में राज्य की 17 सीटों पर मतदान हो रहा है. मुंबई की छह लोकसभा सीटों पर भी इस चरण में मतदान हो रहा है. मायानगरी मुंबई में आम मतदाताओं के साथ ही राजनेता और फिल्मी हस्तियां भी वोट डालने पहुंचे. 

बता दें, फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर उत्तरी मुंबई से कांग्रेस की सीट पर चुनाव लड़ रही हैं. उनके अलावा अभिनेता संजय दत्त की बहन और तीन बार सांसद रह चुकीं प्रिया दत्त भी उत्तर मध्य मुंबई से मैदान में हैं.

देश की वाणिज्यिक और ग्लैमर राजधानी मुंबई महानगर क्षेत्र शामिल है, जो विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल और कुछ पिछड़ी जनजातीय बस्तियों के लिए प्रसिद्ध है.

बता दें, इन सीटों में, धुले से केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे, उत्तरी मुंबई से उर्मिला मातोंडकर, शिरूर से अमोल कोल्हे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के पोते पार्थ अजित पवार मावल से और नासिक से समीर भुजवल चुनाव मैदान में हैं.

राज्य में अंतिम चरण के लिए होने वाले मतदान के अंतर्गत मुख्य संसदीय क्षेत्र नांदुरबार (एसटी), धुले, दिंडोरी (एसटी), नासिक, पालघर (एसटी), भिवंडी, कल्याण, ठाणे, उत्तरी मुंबई, उत्तर-पश्चिम मुंबई, उत्तर-पूर्व मुंबई, उत्तर-मध्य मुंबई, दक्षिण-मध्य मुंबई, मवाल, शिरूर, शिर्डी (एससी) शामिल है.

इन क्षेत्रों की आम समस्याएं आधारभूत संरचना, बेहतर आवागमन और कनेक्टिविटी, जल समस्या, रोजगार और सस्ता घर हैं.

Last Updated : Apr 29, 2019, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details