पणजी/नई दिल्लीः भारत के स्वदेश निर्मित लाईट कॉमबैट विमान तेजस ने शुक्रवार को गोवा में साफलता पूर्वक 'अरेस्टेड लैंडिंग' की. नौसेना के लिए लड़ाकू विमानों के लिए यह एक बड़ी सफलता है.
अधिकारियों ने बताया कि परिक्षण में तेजस की विमान वाहक पोत पर कम दूरी में रुकने की क्षमता को देखा गया.
यह परिक्षण गोवा में भारतीय नौसेना के तट आधारित परीक्षण केंद्र पर किया गया. गौरतलब है कि तेजस विमान का नौसैनिक संस्करण अभी भी विकास के चरण में है.