भोजपुर :जिले की सात विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. पूरे दिन लगभग सभी जगहों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव हुआ, लेकिन मतदान के अंतिम समय में शाहपुर विधानसभा में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच बूथ के बाहर जमकर मारपीट हुई है.
बिहार : भोजपुर में वोटिंग के दौरान दो पक्षों में बवाल, कई घायल
बिहार के भोजपुर में चुनाव के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Clash Between Two Parties
आधा दर्जन लोग घायल
लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से मारपीट में एक पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. पीड़ितों का कहना है कि शाहपुर के आरजेडी प्रत्याशी राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी के समर्थक बूथ कैप्चर करने की कोशिश कर रहे थे.
ईंट-पत्थर से हमला
आरोप है कि विरोध करने पर राहुल तिवारी के समर्थकों ने ईंट-पत्थर और डंडे से हमला बोल दिया. वहीं इस मामले में पुलिस ने कहा कि जानकारी ली जा रही है, लेकिन पहली नजर में पारिवारिक विवाद में लड़ाई की बात सामने आ रही है.