श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि राज्य में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक वहां शांति का माहौल नहीं बन जाता.
दिलबाग सिंह ने पुलिस कर्मियों को एक जुलाई से शुरू होने जा रही 46 दिन की सालाना अमरनाथ तीर्थ यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार रहने को कहा है.
सिंह ने ऊधमपुर जिले में पुलिस दरबार को संबोधित करते हुए कहा, 'जम्मू-कश्मीर पुलिस ने विभिन्न आतंकवादियों और कमांडरों का सफाया कर आतंकवाद पर लगाम कसने में काफी हद तक सफलता हासिल की है. राज्य में आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक राज्य में शांति स्थापित करने का हमारा लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता.'