दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित होने तक जारी रहेगी आतंक से लड़ाई' - dilbag singh on terrorism

ऊधमपुर जिले में पुलिस दरबार को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित होने तक जारी आतंकवाद से लड़ाई जारी रहेगी. और क्या कुछ बोले दिलबाग पढ़ें पूरी खबर.

डीजीपी दिलबाग सिंह ( सौ. J&K Police)

By

Published : May 28, 2019, 2:33 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि राज्य में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक वहां शांति का माहौल नहीं बन जाता.

दिलबाग सिंह ने पुलिस कर्मियों को एक जुलाई से शुरू होने जा रही 46 दिन की सालाना अमरनाथ तीर्थ यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार रहने को कहा है.

सिंह ने ऊधमपुर जिले में पुलिस दरबार को संबोधित करते हुए कहा, 'जम्मू-कश्मीर पुलिस ने विभिन्न आतंकवादियों और कमांडरों का सफाया कर आतंकवाद पर लगाम कसने में काफी हद तक सफलता हासिल की है. राज्य में आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक राज्य में शांति स्थापित करने का हमारा लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता.'

पुलिस दरबार में मौजूद पुलिसकर्मी. (सौ. @JmuKmrPolice)

पढ़ें- JK: दो युवकों की गिरफ्तारी को लेकर BJP, VHP और RSS का प्रदर्शन

इसके साथ ही उन्होंने पुलिस की सरहाना करते हुए कहा कि जम्मू क्षेत्र में ऐसे कुछ इलाकों हैं, जहां आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के प्रयास किये गए लेकिन हमने उसका सफाया कर दिया.

उन्होंने अपने जवानों से मनोबल ऊंचा रखने और हर स्तर पर अनुशासन बनाए रखने को कहा.

DGP ने की जवानों से मनोबल ऊंचा रखने की अपील. (सौ. @JmuKmrPolice)

पुलिस प्रमुख ने कहा कि राष्ट्र विरोधी तत्वों के गलत इरादों पर पानी फेरने के लिए पूरी तरह सतर्क रहने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details