कोलकाता : भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने पश्चिम बंगाल के 15 मछुआरों को बचाया है, जिनकी नौका समुद्र में फंस गई थी. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
भारतीय तटरक्षक बल ने समुद्र में फंसे 15 मछुआरों को बचाया - भारतीय तटरक्षक बल
भारतीय तटरक्षक बल ने पश्चिम बंगाल के 15 मछुआरों को समुद्र में डूबने से बचाया लिया. इन मछुआरों की नौका समुद्र में फंस गई थी.
रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीर
उन्होंने कहा कि समुद्र में फंसी भारतीय मछली पकड़ने वाली नौका कृष्ण कन्या से किसी ने शनिवार रात उत्तरी बंगाल की खाड़ी में तैनात आईसीजी विजय जहाज को कॉल की थी, जिसके बाद तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया.
आईसीजी के अधिकारी ने बताया कि डीआईजी विजय सिंह के नेतृत्व में समय रहते नौका का पता लगाकर मछुआरों को बचा लिया गया.