नई दिल्ली: दिल्ली के पीरागढ़ी क्षेत्र में एक बैट्री फैक्ट्री में लगी आग के बाद बृहस्पतिवार को हुए विस्फोट में 13 दमकलकर्मियों समेत 15 लोग घायल हो गए. इमारत के मलबे में फंसे सभी 15 लोगों को बचा लिया गया है. आग बुझाने का काम जारी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उद्योग नगर में लगी आग को बुझाने दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे थे और तभी इमारत में विस्फोट हो गया.
बता दें कि बाहरी दिल्ली के पीरागढ़ी उद्योग विहार इलाके में स्थित ओक्या बैटरी की फैक्ट्री में सुबह 4 बजे भीषण आग लग गई थी. जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए दमकल की करीब 27 गाड़ियां पहुंची. फैक्ट्री में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका के बाद फायर कर्मी राहत और बचाव कार्य में जुट गए.