दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली की फैक्ट्री में आग के बाद धमाका, सभी 15 लोग बचाए गए - peeragarhi

वेस्ट दिल्ली के पीरागढ़ी में ओक्या बैटरी की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. राहत-बचाव कार्य के दौरान इमारत में विस्फोट होने से इमारत ढह गई. कुल 15 लोग इमारत में फंस गए थे. सभी को बचा लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Jan 2, 2020, 10:02 AM IST

Updated : Jan 2, 2020, 3:23 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के पीरागढ़ी क्षेत्र में एक बैट्री फैक्ट्री में लगी आग के बाद बृहस्पतिवार को हुए विस्फोट में 13 दमकलकर्मियों समेत 15 लोग घायल हो गए. इमारत के मलबे में फंसे सभी 15 लोगों को बचा लिया गया है. आग बुझाने का काम जारी है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उद्योग नगर में लगी आग को बुझाने दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे थे और तभी इमारत में विस्फोट हो गया.

घटनास्थल का वीडियो

बता दें कि बाहरी दिल्ली के पीरागढ़ी उद्योग विहार इलाके में स्थित ओक्या बैटरी की फैक्ट्री में सुबह 4 बजे भीषण आग लग गई थी. जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए दमकल की करीब 27 गाड़ियां पहुंची. फैक्ट्री में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका के बाद फायर कर्मी राहत और बचाव कार्य में जुट गए.

b

मौके पर अलग-अलग जगह से आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची. लेकिन बाद में आग और ज्यादा भीषण हो गई .

जानकारी के अनुसार राहत और बचाव अभियान के दौरान इमारत में एक विस्फोट हुआ, जिससे कारखाने की इमारत ढह गई, जिसमें दमकल कर्मियों सहित कई लोग फंस गए थे.

मलबे के नीचे दबे तीन फायर कर्मी
जानकारी के मुताबिक आग बुझा रहे तीन फायर कर्मी मलबे के अंदर ही दब गए. जबकि चार फायर कर्मी और फैक्टरी में काम करने वाला एक मजदूर भी घायल हो गए हैं. जिन्हें निकालने का काम चल रहा है. मौके पर फायर डिपार्टमेंट के सभी आला ऑफिसर, पुलिस, एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम के साथ साथ एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची थी. जानकारी के मुताबिक आग पर काबू कर लिया गया है.

Last Updated : Jan 2, 2020, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details