अहमदाबाद : गुजरात के वलसाड जिले की एक रबर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. यह आग इतनी भयंकर है कि आस-पास की दो अन्य कंपनियां भी आग की चपेट में आ गई हैं.
गुजरात : रबर फैक्ट्री में भीषण आग, चपेट में दो अन्य कंपनियां - fire in gujarat rubber factory
गुजरात के वलसाड जिले की एक रबर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. यह आग इतनी भयंकर है कि आस-पास की दो अन्य कंपनियां भी आग की चपेट में आ गई हैं.
![गुजरात : रबर फैक्ट्री में भीषण आग, चपेट में दो अन्य कंपनियां Fierce fire at a rubber manufacturing company in Sarigam GIDC](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7789057-959-7789057-1593232183259.jpg)
आग
हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने कोई खबर नहीं आई है. लेकिन कंपनियों के सभी सामान और फर्नीचर जलकर राख हो गए.