सिरसा: अगर आपको बहादुर महिला ड्राइवर को देखना है तो आ जाइए हरियाणा. इस महिला ड्राइवर ने अपनी नहीं बल्कि दूसरी छात्राओं की सुरक्षा के लिए मनचले को सबक सिखाया.
पहले किया नजरअंदाज
दरअसल पंकज नाम की महिला, महिला कॉलेज की बस चलाती है. हुआ यह कि काफी समय से मनचला कॉलेज की छात्राओं को परेशान करता था. महिला बस ड्राइवर पहले सुबह झोरड़नाली गांव से सिरसा के लिए आ रही थी, तभी एक युवक को मोटरसाइकिल पर हाथ छोड़कर स्टंट करते हुए देखा. उस समय पंकज ने युवक की हरकत को अनदेखा कर दिया और बस में छात्राओं को लेकर सिरसा पहुंची गई.
जब पानी सर से ऊपर हुआ
कॉलेज की छुट्टी होने के बाद लगभग चार बजे पंकज बस लेकर वापस जा रही थी तो वह लड़का सड़क किनारे फिर दिखाई दिया. छात्राओं ने चालक पंकज को लड़के की हरकतों के बारे में जानकारी दी. पंकज ने उस युवक को पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा. पंकज ने उसका पीछा किया और आखिर में दबोच लिया.