दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सैमसंग का 110 इंच माइक्रो एलईडी टीवी लॅान्च, जानिए फीचर्स - Specifications of Samsung TV

सैमसंग कंपनी के 110 इंच माइक्रो एलईडी टीवी में कई ऐसे खास फीचर्स हैं, जो आपको मनोरंजन के साथ-साथ बेहतर रिजॉल्यूशन और हायर क्लियरिटी भी देगा. जैसे, माइक्रो एआई प्रोसेसर, 4के रिजॉल्यूशन, आदि. फिलहाल यह टीवी कोरिया मे लॅान्च हुआ है. सैमसंग का यह कहना है कि बाद मे यह टीवी विश्व के दूसरे देशों में भी उपल्बध होगा. भविष्य में 70 इंच से लेकर 100 इंच तक के स्क्रीन साइज वाले माइक्रो एलईडी टीवी, सैमसंग लेकर आएगा.

सैमसंग माइक्रो एलईडी टीवी, Samsung Micro LED TV
सैमसंग का 110 इंच माइक्रो एलईडी टीवी लॅान्च

By

Published : Dec 10, 2020, 6:24 PM IST

सियोल: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने आज कोरिया में सैमसंग का 110 इंच माइक्रो एलईडी टीवी लॉन्च किया है. इस टीवी में उपभोक्ताओं को घर पर मनोरंजन का एक बेहतर अनुभव देखने को मिलेगा. इस टीवी की कीमत 1,56,400 (11,510,700 रु) डॉलर होगी.

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, नई लक्जरी टीवी के लिए प्री-ऑर्डर इस महीने के आखिर से शुरू होंगे और 2021 की पहली तिमाही में इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग होगी.सैमसंग ने कहा कि उसका लक्ष्य इस टीवी को संयुक्त राज्य अमेरिका, मध्य पूर्व और कुछ यूरोपीय देशों में बेचने का है, लेकिन बाद में यह संपूर्ण विश्व में उपलब्ध होगा. इस टीवी से 4के रिजॉल्यूशन की क्वालिटी मिलेगी.

सैमसंग का 110 इंच माइक्रो एलईडी टीवी. सौजन्य, सैमसंग
सैमसंग का 110 इंच माइक्रो एलईडी टीवी. सौजन्य, सैमसंग

सैमसंग के विजुअल डिस्प्ले बिजनेस के एक्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट चू जोंग-सुक ने कहा, "सैमसंग ने माइक्रो एलईडी टीवी बाजार को बनाने और उसका नेतृत्व करने का लक्ष्य रखा है. हमें विश्वास है कि हम इस प्रोडक्ट को बड़ी संख्या में बेचेंगे."

माइक्रो एलईडी टीवी माइक्रोमीटर के आकार के एलईडी चिप्स को सिंग्युलर पिक्सेल के रूप में उपयोग करता है जो कि बेहतर रिज़ॉल्यूशन और हायर क्लियरिटी देता है. सैमसंग ने पहली बार अपने वॉल एलईडी डिस्प्ले को 2018 में द वॉल नाम के ब्रांड के तहत कमर्शियल उपयोग के लिए लॉन्च किया था, लेकिन यह होम सिनेमा के लिए भी प्रोडक्ट देने की कोशिश कर रहा है.

सैमसंग का 110 इंच माइक्रो एलईडी टीवी. सौजन्य, सैमसंग


सैमसंग ने कहा कि वह भविष्य में 70 इंच से लेकर 100 इंच तक के स्क्रीन साइज वाले माइक्रो एलईडी टीवी लेकर आएगा. उसका नया 110 इंच माइक्रो एलईडी टीवी 3.3-वर्ग मीटर क्षेत्र में 8 मिलियन से अधिक आरजीबी एलईडी चिप्स का उपयोग करता है.

सैमसंग का 110 इंच माइक्रो एलईडी टीवी. सौजन्य, सैमसंग


सैमसंग ने कहा कि वह नए माइक्रो एलईडी टीवी को हाई-एंड यूजर्स में बढ़ावा देने के लिए खासी मार्केटिंग करेगा. चू ने कहा, "हम इसे सामान्य एलसीडी टीवी की तरह नहीं बेचने जा रहे हैं."

इसकी महंगी कीमत के बारे में पूछे जाने पर सैमसंग ने कहा कि यदि माइक्रो एलईडी टीवी मार्केट में आते हैं तो नाटकीय रूप से इसकी कीमतें कम हो जाएंगी.


पढ़ें : सैमसंग स्थानीय शोध-विकास पर देगी ध्यान, नई विनिर्माण पहल करेगी शुरू

(इनपुट: आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details