नई दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास (आईआईटी-एम) की छात्रा फातिमा लतीफ की मौत से जुड़े मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
सीबीआई की चेन्नई इकाई की विशेष अपराध शाखा ने गत 27 दिसंबर को स्थानीय पुलिस की प्राथमिकी फिर से दर्ज की और जांच का जिम्मा संभाल लिया.
केरल के कोल्लम की रहने वाली लतीफ आईआईटी मद्रास में मानविकी विषय (पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमए प्रोग्राम) की प्रथम वर्ष की छात्रा थी. बीते नौ नवंबर को छात्रावास के एक कमरे में फातिमा का शव पंखे से लटका पाया गया था.
पूर्व में चेन्नई की कोट्टूपुरम पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी और बाद में मामला सीसीबी को स्थानांतरित किया गया.
ये भी पढ़ें- फातिमा आत्महत्या केस : IIT मद्रास के दो छात्र भूख हड़ताल पर बैठे
छात्रा के माता-पिता अब्दुल लतीफ और सजीता ने गत पांच दिसंबर को केरल के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और अपनी बेटी के लिए न्याय मांगा था.
अब्दुल लतीफ ने बेटी की मौत के बाद ने चेन्नई में आरोप लगाया था कि उनके पास सबूत हैं कि मानविकी और समाज विज्ञान विभाग में कुछ प्रोफेसरों ने फातिमा लतीफ को परेशान किया था