दिल्ली

delhi

महाराष्ट्र : कार पर बेटी के पैरों की छाप लगाने वाले व्यक्ति की हो रही तारीफ

By

Published : Jan 9, 2020, 8:47 PM IST

महाराष्ट्र के उस व्यक्ति की हर ओर तारीफ हो रही है, जिसने अपनी नई कार पर देवी लक्ष्मी के प्रतीक के रूप में दो साल की अपनी बेटी के पैरों की छाप लगाई है. कोल्हापुर के रहने वाले नागेश पाटिल ने नई कार खरीदने के बाद उसकी 'पूजा' की और अपनी दो साल की बेटी के पैरों को 'कुमकुम' में डुबोकर उसके पैरों की छाप कार के बोनट पर लगाई.

father-prints-feet-of-daughter-on-bonnet-of-car
कार पर बेटी के पैरों की छाप लगाने वाले व्यक्ति की हो रही है तारीफ

मुंबई : महाराष्ट्र के उस व्यक्ति की हर ओर तारीफ हो रही है, जिसने अपनी नई कार पर देवी लक्ष्मी के प्रतीक के रूप में दो साल की अपनी बेटी के पैरों की छाप लगाई है. सोशल मीडिया के यूजरों समेत राज्य के मंत्री अशोक चह्वाण ने भी व्यक्ति की प्रशंसा की है.

कोल्हापुर के रहने वाले नागेश पाटिल ने नई कार खरीदने के बाद उसकी 'पूजा' की और अपनी दो साल की बेटी के पैरों को 'कुमकुम' में डुबोकर उसके पैरों की छाप कार के बोनट पर लगाई.

कार पर बेटी के पैरों की छाप लगाने वाले व्यक्ति की हो रही है तारीफ, सौ. @AshokChavanINC

पढे़ं :नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : NOIDA में प्लास्टिक कचरे से बनाया गया है दुनिया का सबसे बड़ा चरखा

पाटिल पुणे में एक निजी कम्पनी में वाहन चालक के रूप में कार्यरत हैं. उनकी दो बेटियां हैं.

नागेश ने बाद में ट्विटर पर इसका वीडियो भी पोस्ट किया. यह वीडियो जल्द ही वायरल हो गया और अनेक सोशल मीडिया यूजरों ने पाटिल के इस कृत्य की तारीफ की.

अशोक चह्वाण ने भी वीडियो पर संज्ञान लेते हुए बुधवार को पाटिल से फोन पर बात की और कहा कि उनके इस व्यवहार ने 'उनके दिल को छू लिया है.'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री ने पाटिल और उनकी बेटी से मिलने की इच्छा भी जताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details