नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का सोमवार को पूर्वाह्न निधन हो गया. किडनी व लीवर की समस्या से पीड़ित 89 वर्षीय बिष्ट की हालत नाजुक होने के बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था.
उत्तर प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने लखनऊ में बताया कि आनंद बिष्ट ने पूर्वाह्न 10.44 बजे अंतिम सांस ली. अवस्थी ने बिष्ट के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया.
योगी ने मां को लिखा पत्र, कहा- 'अंतिम संस्कार में भाग नहीं ले सकूंगा'
इस बीच योगी आदित्यनाथ ने अपनी मां को लिखे एक पत्र में कहा है कि लॉकडाउन के कारण वह पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने नहीं जाएंगे. योगी ने साथ ही अपील की है कि उनके पिता के अंतिम संस्कार में कम से कम लोग शामिल हों ताकि लॉकहाउन का पालन हो सके.
प्रियंका गांधी ने जताया दुख
उधर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर दुख जताया और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की.