दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला के पिता बीएन युगंधर का निधन - सत्य नडेला के पिता बीएन युगंधर

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला के पिता और पूर्व आईएएस अधिकारी बी एन युगंधर का निधन हो गया. वह 82 साल के थे. युगंधर का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं था. पढ़ें पूरी खबर...

बी एन युगंधर ( फाइल फोटो)

By

Published : Sep 14, 2019, 7:38 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 1:20 PM IST

हैदराबादः माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला के पिता एवं आईएएस अधिकारी बी एन युगंधर का शुक्रवार को हैदराबाद में निधन हो गया. वे 82 वर्ष के थे.

युगंधर ने दिवंगत पी वी नरसिम्हा राव के कार्यकाल में प्रधानमंत्री कार्यालय और मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के निदेशक के रूप में सेवाएं दी थीं.

पूर्व नौकरशाह के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि उनका दोपहर में निधन हो गया.

उन्होंने बताया कि युगंधर का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं था.

सूत्रों ने बताया कि युगंधर की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है और सत्य नडेला उनकी एकमात्र संतान हैं.

1962 बैच के आईएएस अधिकारी युगंधर ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय में सचिव के तौर पर भी सेवाएं दी थीं.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि योजना आयोग (अब नीति आयोग) के सदस्य के तौर पर उन्होंने योजना में अक्षम लोगों संबंधी मामलों पर पूरा अध्याय शामिल करने में अहम भूमिका निभाई.

तेलंगाना के मुख्य सचिव एस के जोशी ने युगंधर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए से कहा, 'वह आईएएस अधिकारियों के अगुवा थे और सिविल सेवा अधिकारियों के ताज में हीरा थे.

ये भी पढ़ेंः 13 सितंबर: चार धमाकों से दहली दिल्ली, हैदराबाद को भारत में मिलाने के लिए सेना की कार्रवाई

पूर्व केंद्रीय गृह सचिव के पद्मनाभैया ने युगंधर के साथ अपने जुड़ाव के बारे में कहा, 'वह एक प्रतिबद्ध एवं बेहतरीन अधिकारी थे. वह आईएएस अधिकारियों के लिए प्रेरणास्रोत हुआ करते थे. वह वामपंथी विचारधारा से प्रभावित थे. यह हम सभी का नुकसान है.

तेलंगाना आईएएस अधिकारियों के संघ के अध्यक्ष बी पी आचार्य ने कहा कि युगंधर ग्रामीण विकास के क्षेत्र में योगदान के लिए युवा अधिकारियों के आदर्श थे. 'ईश्वर उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करे.

Last Updated : Sep 30, 2019, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details