बेंगलुरु : कर्नाटक के दावणगेरे से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला समाने आया है. दरअसल, यहां पर राजनीति में अपनी धमक जमाने के लिए एक पिता ने कथित तौर पर अपनी बेटी की हत्या कर दी है.
आरोपी की पहचान निंगप्पा गुट्टीगुरु के रूप में की गई है. वह ठेकेदारी करता है और इस बार वह ग्राम पंचायत का चुनाव की लड़ने तैयारी में लगा था.
ठेकेदार की दूसरी पत्नी ने तकरीबन पांच महीने पहले अपने रिश्तों को सबके सामने उजागर करने के लिए उसे मजबूर किया.
निंगप्पा ठेकेदारी के साथ ही राजनीति में भी अपना मुकाम बनाना चाहता था, वहीं उसे यह डर भी सता रह था कि अगर सबसे सामने उनकी दूसरी पत्नी का रिश्ता उजागर हो गया तो उनकी प्रतिष्ठा पर आंच आ सकती है और उनके सपने टूट सकते हैं. ऐसे में अपनी साख बचाने के लिए निंगप्पा ने दूसरी पत्नी की तीन साल की बेटी की हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें-देखें वीडियो : आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश से तबाही
निंगप्पा ने बेटी को कृषि फर्म हाउस में दफना दिया, जिसके बाद यह मामला पुलिस के पास पहुंचा. इस मामले में पुलिस ने निंगप्पा से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि उसने ही बेटी की हत्या की है.
दावणगेरे अधिक्षक जी.राधिका ने बताया कि निंगप्पा ने अपनी राजनीतिक साख बचाने के लिए अपनी बेटी की हत्या कर दी.