दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तांत्रिक के चक्कर में बाप ने एक-एक करके मार डाले अपने पांच बच्चे - father killed five children in jind

तांत्रिक के चक्कर में एक व्यक्ति ने अपने ही पांच बच्चों को मार डाला. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसने पहले तीन बेटों की हत्या की, उसके बाद दो बेटियों को मार डाला. घटना हरियाणा के डिडवाड़ा गांव की है.

father-killed-five-children-in-jind
हरियाणा

By

Published : Jul 24, 2020, 12:14 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 2:58 PM IST

चंडीगढ़:जींद के सफीदों के डिडवाड़ा गांव में दो बहनों के अपहरण और हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दोनों बहनों की हत्या उनके पिता ने ही की है. पंचायत के सामने आरोपी पिता ने अपना गुनाह भी कबूल लिया है. इतना ही नहीं इससे पहले भी आरोपी पिता अपने तीन और बच्चों की हत्या कर चुका है. पुलिस ने कथित रूप से इन दोनों बेटियों और उसके पहले एक बेटी और दो बेटों को मार डालने के आरोप में आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है. हाल ही में आरोपी की दो बेटियां मुस्कान (11) और निशा (7) डूब कर मर गई थीं. पंचायत के सामने आरोपी पिता ने कहा कि वो बच्चों को पालने में सक्षम नहीं था इसलिए बच्चों को बड़ा होने से पहले ही वे मौत के घाट उतार देता है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी काफी वक्त से कैथल के एक तांत्रिक के संपर्क में था. उन्होंने संदेह जताया कि तांत्रिक की बातों में आकर आरोपी ये हत्याएं कर रहा था.

हरियाणा में तांत्रिक के चक्कर में पड़ा बाप

हैरानी की बात है कि आरोपी ने अपने किसी भी बच्चे की मौत के बाद उसका पोस्टमॉर्टम नहीं करवाया. जानकारी के मुताबिक आरोपी पिता ने ही अपनी बेटियों को कोई दवा देकर गहरी नींद में सुला दिया और नहर में फेंक आया.

ये है पूरा मामला

डिडवाड़ा गांव की पहने वाली दो बहनें 15 जुलाई की रात को लापता हो गई थीं. इसके बाद परिजनों ने दोनों बच्चियों की तलाश की. शाम तक जब कोई भी सुराग नहीं लगा तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने इस पर अज्ञात के खिलाफ बंधक बनाने का मामला दर्ज किया.

ये भी पढ़िए:न सिर्फ युद्ध मैदान, बल्कि कूटनीति में भी पाकिस्तान को मिली थी शिकस्त

उस वक्त आरोपी पिता ने कहा था कि उनको नशीला पदार्थ दिया गया था और उसके बाद कोई व्यक्ति उनके बच्चियों को ले गया. इसके कुछ दिनों बाद सहानपुर गांव के कुछ युवक हांसी-बुटाना नहर पर रेस लगा रहे थे.

इसी दौरान युवकों ने देखा कि नहर में पड़े एक शव को कुत्ते नोच रहे हैं. इसके बाद युवकों ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी और बाद में पुलिस को अवगत कराया गया. बच्चियों के पिता भी मौके पर पहुंचे और उसने शवों को अपनी छोटी बेटी के रूप में पहचाना.

Last Updated : Jul 24, 2020, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details