दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : कौशांबी में गरीब किसान ने बेटे को दी सजा, जंजीर में जकड़ा - जंजीर से जकड़कर उसे पेड़ से बांध दिया

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक पिता ने अपने बेटे के पैरों में जंजीर लगाकर उसे पेड़ से बांध दिया. पिता का कहना है कि बेटा खाना कम बनने या देरी से बनने पर घर वालों से गाली गलौच करता है.

किसान ने बेटे को जंजीर से बांधा
किसान ने बेटे को जंजीर से बांधा

By

Published : Jun 24, 2020, 7:09 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 8:03 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक पिता ने अपने किशोरवय बेटे विकास के पैरों को जंजीर से जकड़कर उसे पेड़ से बांध दिया. दरअसल घर में खाना ज्यादा नहीं बना था. विकास ने बिना कुछ पूछे ही खाना खा लिया. इसके बाद पिता ने उसे पेड़ से बांध दिया. इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई, लेकिन वह सिर्फ कागजी खानापूर्ति तक सीमित रह गई.

कंधई लाल पेशे से किसान हैं. उनका कहना है कि घर में खाना ज्यादा नहीं बन पाता है. वहीं जब कभी खाना समय से नहीं बन पाता तो बेटा घर में सबसे गाली गलौच करता है. किशोर अपनी मां और बहनों को अपशब्द बोलता है. इसके कारण उसके पैरों में जंजीर डालने के साथ उसे पेड़ से बांध कर ताला लगा दिया है. वहीं जब किशोर से इस बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि खाना खुद लेकर खा लेने के कारण घर वालों ने उसे बहुत पीटा है. घर वाले उसे भरपेट खाना नहीं देते.

किसान ने बेटे को जंजीर से बांधा

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का दावा तो किया है, लेकिन किसानों की स्थिति नहीं बदली है. आज भी किसान कर्ज के चलते परेशान हैं. कंधई लाल जैसे कितने किसान हैं, जिनके परिवार भरपेट भोजन को तरसते हैं.

वहीं सीओ सिराथू रामवीर सिंह ने कहा कि मामले की सूचना मिली है. जो भी विधिक कार्रवाई होगी, वह की जाएगी. वहीं इस पूरे मामले में जिलाधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

Last Updated : Jun 24, 2020, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details