कोच्चि : केरल में एक व्यक्ति ने 54 दिन की अपनी बच्ची को कथित रूप से थप्पड़ मारा और उसे एक चारपाई पर फेंक दिया जिससे वह घायल हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि अस्पताल में भर्ती बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है.
उन्होंने कहा कि बच्ची को गुरुवार को पीटे जाने के बाद निकटवर्ती कोलनचेरी में एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि बच्ची को कई बार दौरे पड़ चुके हैं और अगले 24 घंटे उसके लिये महत्वपूर्ण हैं.
बच्ची को शुरू में यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर अंगामाली में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने बताया कि बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बाद में दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया.