वडोदरा: गुजरात के वडोदरा शहर में मोटर वाहन अधिनियम (संशोधन) के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया गया है. दरअसल, वडोदरा में एक फैशन शो का आयोजन किया गया. फैशन शो की पूरी थीम यातायात नियमों के बारे में जागरूकता फैलाने और इसके पालन के लिए जानकारी देने पर आधारित थी.
बता दें, फैशन शो में बच्चों के साथ-साथ मॉडलों ने भी भाग लिया. मॉडल और बच्चों ने ट्रैफिक पुलिस की वर्दी और हेलमेट पहनकर रैम्प वॉक किया. साथ में तख्तियां हाथों में लेकर लोगों से कानून पालन करने की अपील की.
नए मोटर कानून पर जागरूकता के लिए अनोखा फैशन शो इस बारे में कार्यक्रम के आयोजकों में से एक अधिकारी ने बताया, 'सरकार के कदम का समर्थन करने के उद्देश्य से हर साल ऐसे ही शो राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करने की कोशिश करेंगे.'
इसे भी पढ़ें- मोटे चालान के डर से लाइसेंस बनाने वालों की उमड़ी भीड़, दिसम्बर तक के अपॉइन्टमेंट बुक
उन्होंने कहा, 'हम हर साल सामाजिक मुद्दे पर फैशन शो दिखाने की कोशिश करते हैं. इस साल हमने पेशेवर मॉडल से रैम्प कराया, जिन्होंने हाल के मोटर वाहन अधिनियम के बारे में लोगों को शिक्षित करने की कोशिश की, ताकि हम इस संदेश को फैलाने में सरकार का समर्थन कर सकें.'
बता दें, पिछले महीने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम, 2019 के प्रावधानों को अधिसूचित किया था, जिसे एक सितंबर से कई राज्यों में लागू कर दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि इस कानून में यातायात नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माना और सख्त दंड का प्रावधान लागू करता है. ऐसे कई उदाहरण हैं, जहां लोगों ने देश के कई हिस्सों में यातायात नियम का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना भरा है.