श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार से राज्य में हाई स्पीड 4जी इंटरनेट सेवा तत्काल बहाल किये जाने का अनुरोध किया है. इस निमित्त उन्होंने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी लिखा है.
श्रीनगर लोकसभा सीट से सांसद फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा, 'जैसा आप जानते हैं, कल कश्मीर में कोरोना वायरस के पहले मामले का पता चला, जिसके परिणामस्वरूप अधिकारियों ने घाटी के बड़े हिस्सों को बंद कर दिया.'
नेकां अध्यक्ष ने कहा कि पांच अगस्त, 2019 के बाद हुए बंद से व्यवसाय और छात्र प्रभावित हुए थे और एक बार फिर उन्हें इन पाबंदियों का सामना करना पड़ रहा है.