नई दिल्ली :जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और लोक सभा सदस्य फारूक अब्दुल्ला ने अनंतनाग के सांसद हसनैन मसूदी के साथ संसद की कार्यवाही में कश्मीर में हुई फर्जी मुठभेड़ और हिरासत में हुई मौतों का मुद्दा उठाया. इसको लेकर उन्होंने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया.
लोक सभा में फारूक अब्दुल्ला ने उठाया फर्जी मुठभेड़ का मुद्दा - लोक सभा में फारूक अब्दुल्ला
लोक सभा सदस्य फारूक अब्दुल्ला ने आज कश्मीर में फर्जी मुठभेड़ और हिरासत में हुई मौतों के मुद्दे पर चर्चा की. पढ़ें पूरी खबर...
फारूक अब्दुल्ला
इसके पहले उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश की मौजूदा स्थिति का मुद्दा उठाया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से सीमा पर तनाव को कम करने के लिए चीन से बातचीत हो रही है. उसी प्रकार पाकिस्तान समेत अन्य पड़ोसी देशों भी से भी बात की जानी चाहिए, जिससे सीमा पर तनाव को कम किया जा सकता है.